Haryana-Punjab के 8 गैंगस्टर इनामी घोषित, इन गैंगस्टर्स पर NIA ने रखा है 5 लाख तक का इनाम

First Ever News Admin
2 Min Read

NIA यानी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने हरियाणा और पंजाब के 8 गैंगस्टर्स को वांटेड सूची में डालते हुए उन पर 1 से 5 लाख रुपए का तक का इनाम घोषित कर दिया है। आपको बता दें कि इनमें बंबीहा सिंडिकेट को ऑपरेट कर रहे लक्की पटियाल के अलावा गैंगस्टर कौशल चौधरी का खास गुर्गा संदीप उर्फ बंदर भी शामिल है। बताया जा रहा है कि ये सभी गैंगस्टर्स लंबे समय से फरार चल रहे हैं, साथ ही इनमें कुछ विदेश में छुपकर पूरे नेटवर्क को चला रहे हैं।rn

rn

बता दें कि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी पिछले एक साल से गैंगस्टर्स और आतंकियों के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई कर रही है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और अन्य राज्यों में रेड कर चुकी है। सूत्रों के अनुसार, इनमें ज्यादातर गैंगस्टर्स भारत छोड़कर विदेशों में छुपे हुए हैं। अर्शदीप उर्फ डल्ला कनाडा और लक्की पटियाल अर्मेनिया में बैठकर पूरे नेटवर्क को चला रहा है।rn

rn

आपको बता दें कि NIA यानी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने गुरुग्राम में शिवाजी नगर के रहने वाले दिनेश शर्मा उर्फ गांधी, नीरज उर्फ पंडित, गुरुग्राम के नाहरपुर रूपा निवासी संदीप उर्फ बंदर, करनाल में असंध के रहने वाले दलेर सिंह उर्फ दलेर सिंह उर्फ कोटिया, पंजाब में लुधियाना के गुरपिन्द्र सिंह उर्फ बाबा दल्ला, मोगा निवासी सुखदूर सिंह उर्फ सुखा दुनेके पर 1-1 लाख रुपए और आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला और गौरव पटियाल उर्फ सौरव ठाकुर उर्फ लक्की पटियाल पर 5 लाख रुपए का इनाम रखा गया है।rn

rn

तो वहीं सैथ ही इन सभी मोस्ट वांटेड अपराधियों की इश्तहार के साथ उन पर इनाम की राशि घोषित करने के बाद सार्वजनिक कर दिया गया है। NIA ने बताया कि इनसे संबंधित किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी मिले तो वह एजेंसी को सूचित करे, तो वहीं सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा। rn

Share This Article
Notifications Powered By Aplu
Notifications Powered By Aplu