रोहतक में सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में 18 कंपनियों के 1265 जवानों की प्रशिक्षण अवधि पूर्ण होने पर आयोजित पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खुली जीप में सवार होकर परेड टुकड़ियों का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले जवानों व उनके अभिभावकों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुलिस का कार्य चुनौतीपूर्ण है। हरियाणा पुलिस विकट व विषम परिस्थितियों में भी धैर्य तथा सूझबूझ का परिचय देते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है।
read Also:_Firing on Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति पर चली गोलियां, अचानक मची चीख पुकार
सरकार हरियाणा पुलिस को देश की अग्रणी पुलिस बनाने के लिए कटिबद्ध है। पुलिस में पारदर्शी तरीके से भर्ती के लिए टीआरपी (ट्रांसपेरेंट रिक्रूटमेंट प्रोसेस) लागू किया है। प्रशिक्षण संस्थान यह ध्यान रखें कि पुलिस का जवान एक अच्छा पुलिसकर्मी होने के साथ-साथ एक अच्छा नागरिक भी हो।