Braj Mandal Yatra 2024 Live, Haryana Nuh, Braj Mandal Yatra 2024: आज हरियाणा के नूंह में आज सुबह 10 बजे से ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी. जिसको लेकर प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया है, इसी के साथ ही कमांडो और घुड़सवार तैनात रहेंगे.
read Also:- आ गई 38 kmpl के शानदार माइलेज वाली Tata Sumo, कीमत बेदह कम
बता दें कि आज सुबह नूंह के पांडव कालीन महादेव मंदिर से ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा का 10 बजे से आयोजन होगा. ये यात्रा फिरोजपुर झिरका के झिरकेश्वर महादेव मंदिर से होते हुए पुन्हाना के सिंगार श्रृंगेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचेगी. तो वहीं ये शोभायात्रा 80 किमी की होगी, इसके लिए आयोजकों को 5 घंटे की अनुमति दी गई है. साथ ही प्रशासन ने सुरक्षा के पुक्ता और कड़े इंतजाम किए है.
read Also:- Firing on Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति पर चली गोलियां, अचानक मची चीख पुकार
read Also:- गेमर्स के लिए लॉन्च हुआ iQOO Neo9S Pro+ smartphone, तगड़ा प्रोसेसर और धांसू कैमरा