iQOO Neo9S Pro+ smartphone, iQOO Neo9S Pro+ smartphone Price: अगर आप भी एक तगड़े प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है. आपको बता दें कि iQOO Neo9S Pro+ smartphone लॉन्च हो चुका है. तो चलिए आपको बताते हैं विस्तार से, इसकी कीमत और बाकी डिटेल्स.
read Also:- Hyundai Exter Knight Edition: महज 8.38 लाख रुपये में लॉन्च हुआ हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन, जानें फीचर्स
iQOO Neo9S Pro+ smartphone Features
सबसे पहले बात करते हैं iQOO Neo9S Pro+ smartphone के शानदार फीचर्स के बारे में. इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 का प्रोसेसर मिलने वाला है. साथ ही आपको 1.5 के डिस्प्ले मिलने वाली है.
read Also:- यात्रीगण कृपया ध्यान दें: हरियाणा में 2 ट्रेनों के संचालन समय में परिवर्तन
iQOO Neo9S Pro+ smartphone में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है. आपको इसमें 5500 mAh की दमदार बैटरी मिलने वाली है, जो कि 120 वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
iQOO Neo9S Pro+ smartphone Price
अब आखिर में अगर हम बात करें iQOO Neo9S Pro+ smartphone की कीमत के बारे में तो, आपको बता दें कि 12GB RAM+256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 34,500 रहने वाली है. तो वहीं 12GB RAM+512 GB स्टोरेज की कीमत 39,000 रहने वाली है. इसके अलावा 16GB RAM और 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 47,000 रहने वाली है.