Kaithal News; गेंहू की फसल पककर तैयार है, इसी के साथ ही कटाई का काम भी जारी है, गेंहू मंडीयों में पहुंच रहा है। तो वहीं इसी कड़ी में हरियाणा के कैथल शहर की अनाज मंडियों में गेहूं की आवक लगातार बढ़ रही है, लेकिन उठान धीमा होने के कारण मंडियों में जाम की स्थिति बन रही है। इसके साथ ही गेहूं का उठान धीमा होने से किसानों व आढ़तियों की परेशानी बढ़ रही है।
17 आढ़तियों को नोटिस
तो वहीं गेहूं की आवक मंडियों में तेज है, अब मंडियों में बीच रास्ते में गेहूं डालने वाले आढ़तियों पर मार्केट कमेटी की कार्रवाई भी जारी है। शहर की दोनों मंडियों में मार्केट कमेटी ने 17 आढ़तियों को नोटिस दिया है। यदि इन आढ़तियों ने जल्द ही गेहूं को बीच रास्ते से नहीं उठाया तो इन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।