Haryana News: हरियाणा में किसान की मेहनत पर पानी फिर गया, आपको बता दें कि रोहतक में बुधवार को बैंसी, सुनारिया, बोहर व काहनौर गांव के खेतों में आग लगने से 30 एकड़ से ज्यादा गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई। तो वहीं इसमें बैंसी गांव में बिजली के तारों में हुई शॉर्ट सर्किट हादसे की वजह मानी जा रही है, जबकि काहनौर में आग लगने का कारण नहीं पता लग सका।
ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया
इसको लेकर बैंसी के ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार दोपहर अचानक स्टेडियम के नजदीक खेतों में गेहूं की फसल से आग की लपटे व धुआं उठता दिखाई दिया। ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई
तो वहीं लाखनमाजरा से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग फैलती चली गई। रोहतक और महम से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई। इसके बावजूद 22 एकड़ फसल जलकर नष्ट हो गई, इसमें लाखनमाजरा निवासी आजाद सिंह, संजय, जयबीर, सूरज, रणबीर, बारू व टीनू की फसल शामिल है