कल पांच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जानें पूरी जानकारी

First Ever News Admin
3 Min Read

भारतीय रेलवे के यात्रियों के यात्रा अनुभव को बढ़ाने और यात्रा के समय को कम करने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ही दिन में 5 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। तो वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें से दो ट्रेनें मध्यप्रदेश में, एक दक्षिण भारत में, एक बिहार में लॉन्च की जाएंगी और आखिरी ट्रेन मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। इसके साथ ही भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की कुल संख्या 23 तक पहुंच जाएगी।rn

हालांकि उद्घाटन को लेकर रेल मंत्रालय की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ही दिन में 5 वंदे भारत एक्सप्रेस के लॉन्च की खबर साझा की है।

मंगलवार को लॉन्च होने वाली 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

बता दें कि कर्नाटक की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को लॉन्च की जाएगी और बेंगलुरु से हुबली से धारवाड़ तक के रूट पर चलेगी। राज्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मैसूर-चेन्नई मार्ग पर दौड़ी थी। मंगलवार को मध्यप्रदेश को दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस भी मिलेंगी जो भोपाल और जबलपुर और इंदौर के बीच कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी।

rn

पीएम मोदी मंगलवार को भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन की जाने वाली एक और वंदे भारत ट्रेन भोपाल-जबलपुर रूट पर चलेगी। इस रूट पर कई अन्य एक्सप्रेस और सुपर-फास्ट ट्रेनें भी चलती हैं, हालांकि इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा।rn

rn

मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ 3 जून, 2023 को होने वाला था। हालांकि, ओडिशा के बालासोर में ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना के कारण इसके उद्घाटन में देरी हुई। नई हाई-स्पीड ट्रेन से यात्रा का समय एक घंटे से अधिक कम हो जाएगा। लॉन्च होने वाली पांच ट्रेनों में से एक बिहार और झारखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। भारतीय रेलवे पटना और रांची रूट पर सेमी हाई-स्पीड ट्रेन शुरू करेगा।rn

rn

Share This Article
Notifications Powered By Aplu
Notifications Powered By Aplu