Giorgia Meloni, PM modi, ‘जी 7’ शिखर सम्मेलन, Giorgia Meloni Wiki: जॉर्जिया मेलोनी औऱ PM मोदी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आपको बता दें कि मेलोनी (Giorgia Meloni) ने PM मोदी के साथ वीडियो को खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसके बाद इस वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है. इस 5 सेकेंड के वीडियो में Giorgia Meloni, प्रधाममंत्री मोदी के साथ हाथ हिलाते कहती हैं- ‘हैलो फ्रॉम द Melodi Team, आप भी देखिए इस वीडियो को जो तेजी से वायरल हो रही है.
Read Also:- BS Yediyurappa: बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, POCSO एक्ट से जुड़ा मामला
देखें वायरल वीडियो…
Hi friends, from #Melodi pic.twitter.com/OslCnWlB86
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) June 15, 2024
आपको बता दें कि PM मोद ‘जी 7’ शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली पहुंचे, वहां की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने स्वागत किया. इस विदेश यात्रा के दौरान PM मोदी ने दुनिया के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात की और द्विपक्षीय बैठकों में भी शामिल हुए. तो वहीं इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी (Giorgia Meloni) ने इस दौरान पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली.