Covishield vaccine controversy, आपको कौनसी वैक्सीन लगी, यहां चेक करें

Admin
3 Min Read
Vaccine status check, Covishield vaccine controversy

Vaccine status check certificate, Vaccine Status Check,Covishield vaccine controversy: कोविड को लेकर देश और दुनियाभर में हाहाकार मचा था, लोगों को बस वैक्सीन की पड़ी थी, जैसे तैसे वैक्सीन लग जाए।  तो वहीं इसी दौरान मेडिकल के क्षेत्र में सबसे ज्यादा उठापटक हुई, कोशिश थी कि जल्दी से जल्दी वैक्सीन बना ली जाए और उसे फटाफट मंजूरी भी मिल जाए। ऐसे ही आनन-फानन में एक के बाद एक कई वैक्सीन्स को दुनियाभर में मंजूरी मिली। इसी में एक थी ऐस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) के फॉर्मूले पर काम करने वाली कोविशील्ड। लेकिन अब कंपनी ने खुद माना है कि दुर्लभ मामलों में इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं।

ये भी पढ़े:- Haryana Post Matric Scholarship, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर्म की लास्ट डेट बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई

 

जानें पूरा मामला

Vaccine status check, Covishield vaccine controversy
Vaccine status check, Covishield vaccine controversy

आपको बता दें कि कोविशील्ड से खून का थक्का जमने से मौत की घटनाएं बढ़ने पर कई देशों ने शुरुआत में ही एस्ट्राजेनेका की कोविड वैक्सीन पर बैन लगा दिया था। तो वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) इसकी वकालत करता रहा था, लेकिन अब खुद दवा कंपनी ने अदालत में ये मान लिया कि वैक्सीन से ‘रेयर हालातों में’ खून के थक्के जम सकते हैं, इसके बाद से हंगामा मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें:- Okaya Ferrato Disruptor EV: ओकाया इलेक्ट्रिक बाइक 25 पैसे में 1km चलेगी, जानें लॉन्चिंग डेट, प्री-बुकिंग शुरू

 

आपने कौनसी वैक्सीन लगवाई ऐसे चेक करें

आपको बता दें कि इस वैक्सीन को देश भर में लाखों करोड़ों ने लगवाया था, अगर आप भी चेक करना चाहते हैं कि हमने कौन सी कंपनी की वैक्सीन लगाई थी और कौन सी तारीख को लगाई थी इसके अलावा यह भी जानना चाहते हैं कि कौन सी जगह यह वैक्सीन हमने लगाई थी।  आप घर बैठे अपने मोबाइल के जरिए यह चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Haryana: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, HRMS को किया जाएगा दुरुस्त

 

ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर जाना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा,
  • उसके बाद वहां पर आपके मोबाइल नंबर भरें,
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना हैं,
  • उसके बाद नया पेज ओपन होगा, आपको मोबाइल नंबर को OTP से वेरीफाई करना होगा,
  • मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के बाद वैक्सीन से जुड़ी डिटेल दिखाई देगी,
  • इससे पता चल जाएगा आपने कौनसी डोज लगावाई है,
  • इसके साथ ही वहां पर सर्टिफिकेट भी उपलब्ध है, जहां से आप पता कर सकते हैं कि आपने कौन सी वैक्सीन लगावाई है कोविशील्ड या कोवैक्सीन।
  • ये है डायरेक्ट … लिंक 
Share This Article