Paris Olympics 2024, Aman Sehrawat created history, got Olympic quota for India: एशियाई चैंपियन अमन सहरावत ने तुर्किये में विश्व कुश्ती ओलंपिक क्वालिफायर में पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में भारत के लिए पेरिस 2024 कोटा हासिल किया। तो वहीं दीपक पूनिया असफल रहे।

पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल किया
आपको बता दें कि अमन सहरावत ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया। तो वहीं पहलवान दीपक पूनिया शनिवार को विश्व क्वालीफायर में पहले दौर में करारी हार के बाद क्वालीफिकेशन दौड़ से बाहर हो गए।
#Paris2024🗼 Quota Secured☑️ at #WorldWrestling🤼Qualifiers😍
Wrestler Aman Sehrawat grabs the 1⃣st #Olympics Quota in Men’s Freestyle for 🇮🇳🥳
The #TOPSchemeAthlete defeated 🇰🇵 by technical superiority in the 57kg FS weight category 😎
Super proud champ😍🩷
Congratulations… pic.twitter.com/K4shFDHs99— SAI Media (@Media_SAI) May 11, 2024
अमन ने अपने तीनों मुकाबलो में दोहरे अंक
आपको बता दें कि अंडर-23 विश्व चैम्पियन और सीनियर एशियाई चैम्पियनशिप विजेता अमन से 57 किग्रा में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद थी और इस 20 साल के पहलवान ने भी निराश नहीं किया। उन्होंने भारत को शर्मसार होने से बचाया भी, क्योंकि इससे पहले किसी पुरुष पहलवान ने पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल नहीं किया था। छत्रसाल स्टेडियम में ट्रेनिंग करने वाले अमन ने अपने तीनों मुकाबलो में दोहरे अंक के स्कोर से जीत हासिल की जिसमें से दो तकनीकी श्रेष्ठता वाली जीत रहीं। यूक्रेन के एंड्री यातसेंको को हराने से पहले उन्होंने जॉजी वालेनतिनोव को 10-4 से मात दी।
ये भी पढ़े:- टैम्पो पलटा खुल गई पोल…सड़क पर बिखर गए 7 करोड़
तो वहीं सुजीत कलकल ने 65 किग्रा में उज्बेकिस्तान के उमिदजोन जलोलोव के खिलाफ 3-2 से जीत दर्ज की और इसके बाद कोरिया के जुनसिक युन को तकनीकी श्रेष्ठता से हराया। सुजीत ने क्वार्टरफाइनल में कनाडा के लाचलान मौरिस को 10-0 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लेकिन वह एशियाई खेलों के चैम्पियन और एशियाई चैम्पियनशिप के रजत पदकविजेता मंगोलिया के तुल्गा तुमुर ओचिर से 1-6 से हार गये।
ये भी पढ़े:-हरियाणा में BPL धारकों की मौज, सरकार की इस स्कीम से मिलेगा लाभ
तोक्यो ओलंपिक में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूके पूनिया (86 किग्रा) पहले मुकाबले में चीन के ताकतवर जुशेन लिन पर बढ़त लेने के बावजूद 4-6 से हार गए। भारतीय टीम में सबसे अनुभवी पहलवान पूनिया पहले पीरियड में 3-0 से बढ़त बनाये थे। चीन के पहलवान ने वापसी करते हुए स्कोर 4-3 कर दिया और अंत में जीत दर्ज करने में सफल रहे।
ये भी पढ़े:- TMKOC वाली ‘बबिता जी’ की फोटो वायरल, फैंस ने कर दिया ट्रोल
जयदीप अहलावत ने 74 किग्रा में 1-3 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मोल्दोवा के वासिल डायकॉन के खिलाफ 5-3 से जीत हासिल की और प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। फिर उन्होंने ऑस्ट्रिया के साइमन मार्चल के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता से जीत दर्ज की लेकिन क्वार्टरफाइनल में स्लोवाकिया के तैमुराज साल्काजानोव से 0-3 से हार गये, वह हालांकि दौड़ में बने हुए हैं।