हरियाणा में BPL धारकों की मौज, सरकार की इस स्कीम से मिलेगा लाभ

Admin
2 Min Read
BPL holders enjoy in Haryana, will get benefit from this scheme of government

BPL Ration Card: हरियाणा में BPL धारकों के लिए बड़ी खबर आ रही है, आपको बता दें कि  हरियाणा सरकार ने अंत्योदय परिवारों के लिए बिल माफी योजना शुरू करने का फैसला किया है। तो वहीं इस योजना के तहत वे सभी गरीब परिवार पात्र होंगे जिनकी परिवार पहचान पत्र (PPP) डाटा के अनुसार सत्यापित आय प्रति वर्ष एक लाख रुपये तक हैं। इस योजना के तहत प्रार्थी को केवल पिछले 12 महीने की मूल राशि का ही भुगतान करना पड़ेगा जो कि अधिकतम 3600 रुपये होगी।

ये भी पढ़े:-Haryana: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, HRMS को किया जाएगा दुरुस्त

 

BPL holders enjoy in Haryana, will get benefit from this scheme of government

 

बिजली बोर्ड कैथल एसडीओ नितिन कैरो ने बताया

आपको बता दें कि बिजली बोर्ड कैथल एसडीओ नितिन कैरो ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह स्कीम केवल गरीब परिवारों के बिल माफ करने के लिए लागू की गई हैं। खासतौर पर इस स्कीम का लाभ लेने के लिए 3 चीजें बेहद जरूरी मानी गई हैं। जैसे योजना का लाभ ले रहे बिजली उपभोक्ता की परिवार पहचान पत्र में आय एक लाख रुपए से कम होनीं चाहिए, उपभोक्ता का चालू खाता पर सालाना बिजली यूनिट 1800 या उसे कम होनी चाहिए। वहीं स्कीम का लाभ लेने वाले उपभोक्ता को मिल सकता हैं।

ये भी पढ़े:-Haryana Post Matric Scholarship, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर्म की लास्ट डेट बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई

 

सिर्फ 3600 रुपये की अदीयगी करनी होगी

तो वहीं बिजली उपभोक्ता के पैडिंग बिलिंग चाहे एक लाख रुपये के हो या फिर दो लाख रुपए हो, उसे सिर्फ और सिर्फ 3600 रुपये की अदीयगी करनी होगी। अगर आपका पुराना कनेक्शन कटा हुआ है तो स्कीम का लाभ लेने के बाद आप उसे दोबारा चालू कर सकते हैं। वहीं हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गई स्कीम के बारे में सभी बिजली कर्मचारियों को आगाह कर रखा हैं, कि जो भी व्यक्ति दफ्तर में आए उसे स्कीम के बारे में बताया जाए।

Share This Article