OTT Release This Week, ओटीटी पर तहलका मचा रही ये 7 फिल्में-वेब सीरीज

Admin
4 Min Read
OTT Release This Week, these 7 movies-web series are creating a stir on OTT

OTT Release This Week: आज के समय में लोग एंटरटेनिंग के लिए ओटीटी के आदी हो चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ फिल्में ओर वेब सीरीज OTT पर तहलका मचा रही है। तो चलिए आपको बताते हैं इन वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में विस्तार से, जिन्होने OTT पर तहलका मचा रखा है, इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ जुड़े रहें।

OTT Release This Week

आपको बता दें कि वीकेंड आ रहा है, आप फिल्मों और वेब सीरीज को देख सकते हैं।

 

Read Also:- Exploring Maruti Suzuki Fronx price, colour options, features, and more.

 

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स पर देखें

OTT Release This Week, these 7 movies-web series are creating a stir on OTT
OTT Release This Week, these 7 movies-web series are creating a stir on OTT

आपको बता दें कि कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स पर आ रहा है, तो वहीं इस बार इसका 5वां एपिसोड रिलीज होगा। यहां आमिर खान, बतौर गेस्ट इसमें नजर आने वाले हैं, इसके साथ ही इनकी दो बहनें होंगी, पर वो स्टेज पर नहीं बल्कि ऑडियन्स का हिस्सा बनी नजर आएंगी।

वेब सीरीज ‘रणनीतिः बालाकोट एंड बियॉन्ड’

OTT Release This Week, these 7 movies-web series are creating a stir on OTT
OTT Release This Week, these 7 movies-web series are creating a stir on OTT

आपको बता दें कि लारा दत्ता और जिम्मी शेरगिल की वेब सीरीज ‘रणनीतिः बालाकोट एंड बियॉन्ड’ को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। दरअसल जियोपॉलिटिकल ड्रामा पर आधारित सीरीज काफी इंट्रेस्टिंग है।

 

Read Also:- WhatsApp को लेकर बड़ा अपडेट, Mark Zuckerberg ने खुद दी जानकारी

तेलुगू फिल्म ‘द फैमिली स्टार’ अमेजन प्राइम पर देखें

OTT Release This Week, these 7 movies-web series are creating a stir on OTT
OTT Release This Week, these 7 movies-web series are creating a stir on OTT

इसके बाद आप तेलुगू फिल्म ‘द फैमिली स्टार’ को अमेजन प्राइम पर देख सकत हैं। इसमें आपको लीड रोल में इसमें विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर नजर आएंगे।

नेटफ्लिक्स पर देखें फिल्म ‘ऑल इंडिया रैंक’

OTT Release This Week, these 7 movies-web series are creating a stir on OTT
OTT Release This Week, these 7 movies-web series are creating a stir on OTT

तो वहीं नेटफ्लिक्स पर आप फिल्म ‘ऑल इंडिया रैंक’ को देख सकते हैं, इसमें एक लड़के की कहानी है जो पेरेंट्स का इकलौता होता है। जिसमें पिता की सरकारी नौकरी चली जाती है और वो बेटे को आईआईटी क्लियर करने के लिए कोटा भेज देते हैं, लेकिन बेटा आईआईटियन बन पाता है या नहीं, फिल्म देखकर आपको समझ आ जाएगा।

फिल्म ‘क्रैक’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखें

OTT Release This Week, these 7 movies-web series are creating a stir on OTT
OTT Release This Week, these 7 movies-web series are creating a stir on OTT

तो वहीं आप विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल की फिल्म ‘क्रैक’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

फिल्म ‘कस्टडी’ अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं

OTT Release This Week, these 7 movies-web series are creating a stir on OTT
OTT Release This Week, these 7 movies-web series are creating a stir on OTT

इसके बाद आप नागा चैतन्या की फिल्म ‘कस्टडी’ अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। बता दें कि ये पांच भाषाओं में लॉन्च हुई है।

‘लापता लेडीज’ नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं

OTT Release This Week, these 7 movies-web series are creating a stir on OTT
OTT Release This Week, these 7 movies-web series are creating a stir on OTT

आपको बता दें कि डायरेक्टर किरण राव द्वारा बनाई गई ‘लापता लेडीज’ नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। दो दुल्हन होती हैं जिनकी ट्रेन में अदला-बदली हो जाती है।

Share This Article