WhatsApp new update: इंस्टैंट मेसेजिंग एप WhatsApp को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आपको बता दे कि इसकी जानकारी खुद Mark Zuckerberg ने दी है। वैसे तो आए दिन WhatsApp नए-नए फीचर्स लेकर आ रहा है। लेकिन इस बार जो अपडेट आया है वो आपका काम आसान कर देगा। तो चलिए आपको बताते हैं विस्तार से, आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहे।
अब तक आ चुके ये फीचर्स
आपको बता दें कि इससे पहले भी कंपनी ने Android यूजर्स के लिए UI को रिडिजाइन किया था और साथ ही नया सर्च बार और Meta AI का फीचर भी दिया था। हालांकि, Meta AI का फीचर अभी सभी यूजर्स को नहीं मिल रहा है।
आ गया “चैट फ़िल्टर”
तो वहीं अब WhatsApp ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर एक नया फ़ीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है “चैट फ़िल्टर”। दरअसल यह फ़ीचर आपको आसानी से सभी मैसेज को फ़िल्टर करने की सुविधा देता है, जिससे आपका समय बचता है। यह फ़ीचर आपको अलग-अलग चैट्स को फ़िल्टर करने का ऑप्शन देता है ताकि आप जल्दी से वह चैट्स ढूंढ सकें जिन्हें आप देखना चाहते हैं। यह फ़ीचर आपको अलग-अलग WhatsApp ग्रुप्स और अनरीड मैसेज के लिए इनबॉक्स में चैट्स को स्क्रॉल करने की ज़रूरत को खत्म करता है।
कैसे काम करेगा ये फिल्टर?
introducing Chat Filters, a new way to organize your chats
filter by Unread, Groups, or All pic.twitter.com/yAYWT1GQ1i
— WhatsApp (@WhatsApp) April 16, 2024
आपको बता दें कि WhatsApp के इस नए फ़ीचर में आप जल्दी से वह चैट्स ढूंढ सकेंगे और अलग-अलग WhatsApp ग्रुप्स और अनरीड मैसेज के लिए इनबॉक्स में चैट्स को स्क्रॉल करने की ज़रूरत को खत्म करता है। तो वहीं WhatsApp ने तीन डिफ़ॉल्ट फ़िल्टर प्रदान किए हैं, जिनकी मदद से आप सही कन्वर्सेशन को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। आपको आपके iOS या Android स्मार्टफ़ोन पर WhatsApp ओपन करना होगा और फिल्टर विकल्पों में से चुनाव करना होगा – All, Unread और Groups..
तो वहीं यदि आप “All” फ़िल्टर का उपयोग करते हैं, तो आपको सभी चैट्स दिखाई देंगे। जबकि “Groups” फ़िल्टर का उपयोग करने पर आपको सभी ग्रुप्स दिखाई देंगे। इसी तरह से, अगर आप “Unread” फ़िल्टर का चयन करते हैं, तो आपको उन सभी चैट्स का पता चलेगा जिन्हें आपने अभी तक नहीं पढ़ा है।
Mark Zuckerberg ने खुद दी जानकारी
Meta के CEO Mark Zuckerberg ने चैट फिल्टर फीचर के लॉन्च की जानकारी दी है। इस फीचर के बाद आप आसानी से तमाम मैसेज को फिल्टर कर सकेंगे। इस फीचर की वजह से किसी चैट को ओपन करने में लगने वाला समय कम होगा। कंपनी आपको अलग-अलग चैट्स को फिल्टर करने का ऑप्शन दे रही है।