भारी बारिश के चलते चारधाम यात्रा 2 दिन के लिए स्थगित, CM ने श्रद्धालुओं से की ये अपील

First Ever News Admin
2 Min Read

Uttarkhand News: भारी बारिश को देखते हुए दो दिन के लिए चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गई है। बता दें कि प्रदेश के उच्चाधिकारियों के साथ एक बैठक में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा- मूसलाधार बारिश और इसके कारण उत्पन्न हालात को देखते हुए दो दिनों के लिए चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गई है। साथ ही सीएम ने सभी श्रद्धालुओं से मौसम के पूर्वानुमान को देखकर ही यात्रा करने की अपील की है।

rn

rn

बता दें कि प्रदेश में इन दिनों बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों की यात्रा चल रही है और देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इन धामों के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। तो वहीं धामी ने इस दौरान अधिकारियों को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के मद्देनजर अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों और वहां किए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की। rn

rn

बता दें कि सीएम धामी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा- मूसलाधार बारिश से प्रदेश में जहां भी नुकसान हो रहा है, वहां प्रभावितों को मानकों के अनुसार मुआवजा राशि यथाशीघ्र मिल जाए। साथ ही उन्होंने अतिवृष्टि से प्रदेश में हुई क्षति का पूरा आंकलन करने को भी कहा है। सीएम ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला प्रशासन एवं राहत-बचाव कार्य में लगे सभी दलों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा जाए। rn

rn

Uttarkhand Weather, Uttarakhand News, Dehradun News, Chardham Yatra, Chardham Yatra postponed, Pushkar singh Dhami, CM Dhami, चारधाम यात्रा, देहरादून

Share This Article
Notifications Powered By Aplu
Notifications Powered By Aplu