Item 1 Item 2 Item 3 Item 4 Item 5 Item 6 Item 7 Item 8
---Advertisement---

Holi Special Train: होली पर मिलेगी कंफर्म टिकट, शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल

By Admin

Published on:

Holi Special Train: Confirmed ticket will be available on Holi, special train started, see complete schedule
---Advertisement---

Holi Special Train: होली के त्योहार  घर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है, आपको बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे का जोधपुर मंडल 20 मार्च से पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है।

देखें पूरा शेड्यूल

Holi Special Train: Confirmed ticket will be available on Holi, special train started, see complete schedule
Holi Special Train: Confirmed ticket will be available on Holi, special train started, see complete schedule

बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी- बांद्रा टर्मिनस ट्रेन

आपको बता दें कि बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी- बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 09035/09036 (दो ट्रिप) राजस्थान के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से सीधे मुंबई के लिए चलाई जा रही है। तो वहीं बांद्रा टर्मिनस से 20 और 27 मार्च को सुबह 11 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

जिसके बाद वापसी में ट्रेन 09036 भगत की कोठी से 21 और 28 मार्च को दोपहर 3.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। तो वहीं बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी- बांद्रा टर्मिनस ट्रेन में 1 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 12 सेकंड स्लीपर, 4 जनरल और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 कोच होंगे।

ये भी पढ़े-  होली पर यूपी-बिहार के लिए चलेगी 13 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट और पूरा शेड्यूल

कोयंबटूर-भगत की कोठी-कोयंबटूर ट्रेन

इसके बाद बात करें कोयंबटूर-भगत की कोठी-कोयंबटूर ट्रेन नंबर 06181/06182 राजस्थान के भगत की कोठी स्टेशन को दक्षिण में कोयंबटूर से सीधे जोड़ेगी। बता दें कि ये ट्रेन 21 मार्च, 28 मार्च और 4 अप्रैल को देर रात 2.30 बजे कोयंबटूर से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 11.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

तो वहीं भगत की कोठी-कोयंबटूर स्पेशल (06182) 24 मार्च, 31 मार्च और 7 अप्रैल को सुबह 7.30 बजे भगत की कोठी से रवाना हो कर तीसरे दिन सुबह 9.30 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी। तो वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में 4 थर्ड एसी, 7 थर्ड एसी इकोनॉमी, 1 सेकेंड स्लीपर, 4 द्वितीय जनरल और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 कोच होंगे।

बीकानेर- बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर स्पेशल ट्रेन

बीकानेर- बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर स्पेशल ट्रेन 04713/04714 बीकानेर को सीधे मुंबई से जोड़ेगी. यह ट्रेन 21 मार्च, 28 मार्च को दोपहर 3.00 बजे बीकानेर से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें-कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल सेवा शुरू, एक नई विकास क्रांति

तो वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 04714 बांद्रा टर्मिनस से 22 और 29 मार्च को शाम 4 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। बता दें कि इस ट्रेन में 2 सेकेंड एसी, 5 थर्ड एसी, 7 सेकेंड स्लीपर, 4 जनरल और 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 कोच होंगे।

भगत की कोठी -दानापुर- भगत की कोठी ट्रेन

Holi Special Train: Confirmed ticket will be available on Holi, special train started, see complete schedule
Holi Special Train: Confirmed ticket will be available on Holi, special train started, see complete schedule

बता दें कि भगत की कोठी -दानापुर- भगत की कोठी ट्रेन नंबर 04811/04812 राजस्थान और बिहार को जोड़ेगी। यह ट्रेन 20 और 27 मार्च को शाम 5.20 बजे भगत की कोठी से रवाना होगी और अगले दिन शाम 5:30 बजे दानापुर पहुंचेगी।

तो वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 04812 दानापुर से 21 और 28 मार्च को 6.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 11.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। आपको बता दें कि 18 सेकेंड स्लीपर, 2 जनरल और 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 कोच होंगे।

बाड़मेर- हावड़ा -बाड़मेर स्पेशल ट्रेन

आपको बता दें कि बाड़मेर- हावड़ा -बाड़मेर स्पेशल 04813/04814 राजस्थान से हावड़ा को जोड़गी, तो वहीं ये ट्रेन 19 और 26 मार्च को रात 12.15 बजे बाड़मेर से रवाना होगी और अगले दिन अपराह्न 4 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

जिसके बाद वापसी में यह ट्रेन 21 और 28 मार्च को दोपहर 3 बजे हावड़ा से रवाना होगी और शनिवार सुबह 4.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। बता दें कि 4 थर्ड एसी,12 सेकेंड स्लीपर, 2 जनरल और 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 कोच होंगे।

 

---Advertisement---