पंजाब में गर्मी का प्रकोप, इस जिले का तापमान सबसे ज्यादा रहा

First Ever News Admin
1 Min Read

दिनों दिन बढ़ते तापमान के कारण गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 2 दिनों तक पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में तेज हवाओं के साथ बारिश और कई जगहों पर बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों तक आंधी चल सकती है. rn

19 मई से प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल प्रदेश में सक्रिय है और 19 मई तक अपना प्रभाव दिखाएगा। उन्होंने राज्य के मध्यम से ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार के मुकाबले मंगलवार को 0.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। राज्य में सबसे अधिक तापमान फतेहगढ़ साहिब में 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले सप्ताह लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. इस सप्ताह तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। rn

Share This Article
Notifications Powered By Aplu
Notifications Powered By Aplu