मीडिल क्लास आदमी चाहता की है वह अपनी फैमिली के लिए एक बजट में आने वाली स्सती कार खरीदे जो आरामदायक और ज्यादा माइलेज वाली हो। आज हम आपको Maruti की ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सस्ती होने के साथ ही 30 किलोमीटर से ज्यादा का मिलेज देती है। तो चलिए आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहे।
दरअसल देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के साथ ही लोगों की टेंशन भी बढ़ जाती है, जिसके चलते रोजाना अपनी कार से यात्रा करने वाले लोग गाड़ी की माइलेज देखते है। तो चलिए आज हम आपको ज्यादा माइलेज देने वाली सबसे सस्ती मारुती कंपनी की कारों के बारे में बताते हैं।
Maruti ALto K10
सबसे पहले बात करते हैं मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 के बारे में, इस कार में 1.0L का जबरदस्त पेट्रोल इंजन लगा है। यह कार CNG में भी उपलब्ध है, जो 33.85 km/kg की माइलेज देने का वादा करती है। बता दें कि यह कार 5 सीटर है, साथ ही सेफ्टी के लिए कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स मिलते हैं। तो वहीं ALto K10C VXI CNG की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 5 96 लाख रुपये से शुरू होती है।
Maruti Suzuki S-Presso
इसके बाद नंबर आता है मारुति सुजुकी एस-प्रेसो का, इसे माइक्रो एसयूवी कार के नाम से भी जानते हैं। तो वहीं इस कार में 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है और यह कार CNG में भी उपलब्ध है जो, 32.73km/kg की माइलेज देने का वादा करती है। आपको बता दें कि इसकी सीटिंग पोजीशन आपको एसयूवी वाला अहसास करवा देती हैं। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स की सुविधा मिलती है। तो वहीं इसकी कीमत 5.91 लाख रुपये से शुरू होती है।
Maruti Suzuki Wagon-R
तो वहीं अब नंबर आता है मारुति सुजुकी वैगन-आर का, इसका डिजाइन काफी आकर्षित करता है। साथ ही इसमें स्पेस भी आपको बढ़िया मिल जाता है। तो वहीं इस कार के 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है। बता दें कि यह कार CNG में भी उपल्बध है जो 34.43 km/kg की माइलेज देने का वादा करती है। साथ ही सेफ्टी के लिए कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स मिलते हैं। इसकी कीमत 6.44 लाख रुपये से शुरू होती है।