Thea Dsouza Web Series List: थिया डिसूजा भारत की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री और मॉडल हैं यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हिंदी वेब सीरीज में दिखाई देती हैं। पिछले करीब 5 सालों से एंटरटेनमेंट जगत में सक्रिय थिया डिसूजा (Thea Dsouza Biography) की वेब सीरीज दर्शकों को खूब पसंद आती हैं और वह इन्हें हमेशा देखने के लिए बेकरार रहते हैं।
महाराष्ट्र में हुआ था थिया डिसूजा का जन्म!
थिया डिसूजा का जन्म 18 अगस्त सन् 1994 को मुंबई के महाराष्ट्र शहर में एक ईसाई परिवार में हुआ था और 2024 के हिसाब से यह 30 साल की हो रही हैं। थिया ने अपने परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है जिस वजह से उनके माता-पिता का नाम किसी को ज्ञात नहीं है।
एकता कपूर की वेब सीरीज से की थी करियर की शुरुआत!
बता दें थिया डिसूजा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एकता कपूर की वेब सीरीज से की थी, साल 2019 में रिलीज होने वाली मशहूर वेब सीरीज रागिनी एमएमएस रिटर्न्स में थिया डिसूजा सपोर्टिंग एक्टर के रोल में नजर आई थी। इसके बाद इन्होंने 2020 में रिलीज होने वाली बोल्ड इरॉटिक वेब सीरीज XXX: अनसेंसर्ड में अहम् भूमिका निभाई।
ये है थिया डिसूजा की वेब सीरीज!
बता दें थिया डिसूजा ने अब तक कई वेब सीरीज में काम किया है जिसमें रागिनी एमएमएस रिटर्न्स और XXX: अनसेंसर्ड के अलावा चार्मसुख: फ्लैट 69, वफा, वफा पार्ट 2, एक रोगी की दास्तान: बिजली जैसी वेब सीरीज शामिल हैं। इसके अलावा इन्होंने फेमस डांसिंग शो ‘नच बलिए’ में भी पार्टिसिपेट किया है, वही यह सीआईडी के भी कई एपिसोड में नजर आ चुकी हैं जिसकी वीडियो अक्सर (Thea Dsouza Videos) सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।