Sophia Leone Dies: एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है, आपको बता दें कि 26 साल की एडल्ट स्टार सोफिया लियोनी नहीं रहीं। खबरों के मुताबिक Sophia Leone मियामी की रहने वाली थी और एक हफ्ते पहले उन्हे अपार्टमेंट में बेहोश पाया गया था।
परिवार में पसरा मातम
View this post on Instagram
Sophia Leone के निधन के बाद उनके परिवार में मातम पसरा है, महज 26 साल की उम्र में अचानक उनके निधन की खबर से हर किसी को सदमा लगा है। तो वहीं सोफिया के पिता Mike Romero ने GoFundMe के माध्यम से बयान जारी कर उनके निधन की खबर को कंफर्म किया है। उनका कहना है कि सोफिया सिर्फ एक अच्छी बेटी ही नहीं, बल्कि अच्छी पोती, बहन और दोस्त भी थीं।