Sonipat Triple Murder, Haryana Crime, Triple Murder in Haryana Sonipat: हरियाणा प्रदेश ट्रिपल मर्डर से दहल उठा… मामला हरियाणा के सोनीपत जिले का है, यहां बड़े भाई ने अपने छोटे भाई, उसकी पत्नी और मासूम भतीजे की धारदार हथियार से काट कर निर्मम हत्या कर दी. एक साथ तीन मौतों से गांव बिंधरौली में हड़कंप मच गया. जिसके बाद सूचना मिलते ही थाना कुंडली पुलिस मौके पर पहुंची. वारदात के बाद आरोपी भाई फरार है. तो चलिए आपको पूरा मामला बताते है…
छोटे भाई उसकी पत्नी और मासूम भतीजे की हत्या

बताया जा रहा है कि मृतकों की पहचान अमरदीप (28), उनकी पत्नी मधु (25) और बेटे शिवम (3 माह) के रूप में हुई है. दरअसल अमरदीप सोनीपत नगर निगम में कौशल रोजगार कार्यालय के तहत परिवार पहचान पत्र विभाग में तैनात था और उसने इंटरकास्ट मधु नाम की महिला से शादी की थी. मधु ने तीन माह पहले ही एक बेटे को जन्म दिया था, लेकिन किसी बात को लेकर अमरदीप का भाई मंदीप से ईर्ष्या पाले हुए था.
देर रात दिया हत्याकांड को अंजाम
बताया जा रहा है कि देर रात जब अमरदीप घर के आंगन में सो रहा था, तब पहले तो मंदीप ने अमरदीप पर तेजधार हथियार से हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतारा और बाद में मधु और तीन माह के मासूम शिवम को भी बेरहमी से मौत के घाट उतारा कर भाग गया. जैसे ही सुबह परिवार ने तीनों के शवों को खून से लथपथ देखा तो उनके होश उड़ गए.
हत्याकांड के पीछे के कारण अभी स्पष्ट नहीं
तो वहीं इस तिहरे हत्याकांड को लेकर एसीपी मुकेश जाखड़ ने बताया- हमें सूचना मिली थी कि गांव बिंधरौली में मंदीप नाम के युवक ने आपने भाई अमरदीप, उसकी पत्नी मधु और उसके बेटे शिवम की तेजधार हथियार से हत्या कर दी है. जिसके बाद मंदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और हत्याकांड के पीछे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए है. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है…