Sonakshi Sinha Wedding Date Venue Update, Bollywood, Mumbai, who is zaheer Iqbal, Sonakshi Sinha Wedding Date: इन दिनों सोसल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा खूब चर्चा में बनी हुई है, इसका कारण है उनकी शादी की खबरें. दरअसल सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को मुंबई में बॉलीवुड एक्टर जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं. हालांकि, दोनों की शादी को लेकर पुष्टी नहीं हुई है.
Read Also:- Actress Noor Malabika Death: काजोल की को स्टार नूर मालाबिका दास की मौत, पंखे से लटकती मिली लाश
who is zaheer Iqbal?
अब सभी के मन के एक सवाल है आखिर कौन हैं जहीर इकबाल, जो सोनाक्षी सिन्हा से शादी करने वाले है. दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक हीरामंडी एक्ट्रेस 23 जून 2024 को बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं. इतना ही नहीं वेन्यू से लेकर वेडिंग कार्ड की डिटेल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
-
- जहीर इकबाल पेशे से एक्टर हैं
- उनका जन्म 10 दिसंबर 1988 में हुआ था
- वहीं उनका पूरा नाम जहीर इकबाल रतानसी है
- उन्होंने मुबई स्कॉटिश स्कूल से पढ़ाई पूरी की है
- वे जहीर ज्वैलर्स के परिवार से आते हैं
- उनके पिता इकबाल रतानसी हैं, जो ज्वैलर और बिजनेसमैन हैं
- जहीर की मां हाउसवाइफ हैं, जबकि बहन सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट हैं
- उनके छोटे भाई कंप्यूटर इंजीनियर हैं
View this post on Instagram