Mahindra Bolero 9-Seater: ऑटो मार्केट में आ गई है 9-seater Bolero, जो सीधे Fortuner को टक्कर देने वाली है। आपको बता दें कि इसकी मजबूत बॉडी, दमदार इंजन और तगड़ा लुक आपको दीवाना बना देगा। तो चलिए आपको बताते हैं विस्तार से, आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहें।
जानिए 9-seater Bolero का दमदार इंजन और माइलेज
आपको बता दें कि साल 2024 महिंद्रा बोलेरो 9-सीटर (9-seater Bolero) में 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन लगा है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. ये इंजन 118 BHP पावर और 280 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। तो वहीं ये पुराने वाले स्टैंडर्ड वैरिएंट से 18 BHP ज्यादा पावर और 20 Nm ज्यादा टॉर्क देता है।
इसके बाद अगर बात करें हम माइलेज की तो अभी कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया खबरों के मुताबिक 14 से 16 किलोमीटर प्रति लीटर के आसपास का माइलेज दे सकती है।
जानिए 9-seater Bolero कीमत

आपको बता दें कि भारत में इस SUV को दो वैरिएंट्स, P4 और P10 में लाया गया है, P4 वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.39 लाख रुपये रखी गई है, तो वहीं P10 वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होती है। अगर आप इसकी तुलना 7-सीटर बोलेरो से करें तो P4 करीब 1.49 लाख रुपये और P10 करीब 1 लाख रुपये महंगी है.
9-seater Bolero का लग्जरी इंटीरियर
नए 9-सीटर वैरिएंट में आपको पहले से ज्यादा बेहतर और प्रीमियम इंटीरियर देखने को मिलेंगे। तो वहीं अब आपको इसमें 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और ब्लूटूथ और USB कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिल रही है। इसके अलावा कंपनी ने सीटों के लिए 2-3-4 का लेआउट इस्तेमाल किया है।
9-seater Bolero के शानदार कलर
बता दें कि 2024 महिंद्रा बोलेरो 9-सीटर को तीन शानदार कलर ऑप्शन – नापोली ब्लैक, मैजेस्टिक सिल्वर और डायमंड व्हाइट में पेश किया गया है।