Ranbir Kapoor ‘Ramayan’ Movie: नितेश तिवारी की बिग बजट फिल्म ‘रामायण’ इस समय काफी चर्चाओं में हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर खबरें आई हैं। रणबीर कपूर, यश, साई पल्लवी और सनी देओल को कनफर्म माना जा रहा हैं। हालांकि मेकर्स के तरफ से अब तक कास्टिंग को लेकर कुछ भी बयान नही आया हैं।
भगवान राम के किरदार में दिखेंगे रणबीर कपूर

आपको बता दें कि नितेश तिवारी के ‘रामायण’ में बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में दिखाई देने वाले हैं तो वही रावण के रोल में दिखेंगे साउथ सुपरस्टार यश। सीता के किरदार में साई पल्लवी दिखाई देने वाली हैं। और हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे सनी देओल। इसी बीच इस बिग बजट फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर आई हैं।
14 साल के वनवास की कहानी दिखाई जाएगी

तो वहीं रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर, यश, साई पल्लवी और सनी देओल स्टारर ‘रामायण’ फिल्म तीन पार्ट में बनने वाली हैं। और पहले पार्ट में सनी देओल का रोल छोटा सा ही होगा। सनी देओल का रोल कैमियो रोल जैसा होगा। हालांकि दुसरे और तीसरे पार्ट में सनी देओल का किरदार लंबा होगा।
खबरों के मुताबिक पहले पार्ट में भगवान राम, अयोध्या में भगवान राम के परिवार, सीता के साथ भगवान राम का विवाह और 14 साल के वनवास की कहानी दिखाई जाएगी। इसके अलावा सीता का अपहरण भी दिखाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक रावण द्वारा सीता के अपहरण होने के बाद पहला पार्ट खत्म हो जाएगा।