Gas Connection KYC: रसोई गैस सिलेंडर को लेकर बड़ी खबर आ रही है, अगर आपने तुरंत ये काम नहीं किया तो आपकी रसोई गैस की आपूर्ति हो जाएगी बंद और कनेक्शन हो जाएगा ब्लॉक तो इससे पहले ही जल्द इस काम को निपटा लें। चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर आखिर क्या है?
Gas Connection KYC
आपको बता दें कि रसोई गैस की आपूर्ति निर्बाध रखने के लिए अपने गैस कनेक्शन का ई-केवाईसी शीघ्र करवा लें, तो वहीं पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से ग्राहकों के रसोई गैस की आपूर्ति चालू रखने को लेकर ई-केवाइसी कराने को निर्देशित किया गया है। पहले चरण में उज्जवला योजना के ग्राहकों का ई-केवाईसी लगभग पूरा हो चुका है।
सामान्य ग्राहकों का ई-केवाईसी
तो वहीं अब सामान्य ग्राहकों का ई-केवाईसी कराया जा रहा है। इतना ही नहीं केवाईसी नहीं कराने की स्थिति में सब्सिडी खत्म करने के अतिरिक्त कनेक्शन ब्लाक करने की कार्रवाई की जा सकती है। कनेक्शन भी ब्लॉक कर दिया जाएगा। तो वहीं केंद्र सरकार के निर्देश पर उज्जवला योजना के ग्राहकों का ई-केवाईसी पहले कराने की प्रक्रिया की गई।