Cheerleader Salary In IPL: भारत में क्रिकेट का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL साल 2008 से क्रिकेट के क्रेज में एक नया नाम जुड़ा है। लेकिन क्या आप जानते है IPL में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने वाली चीयरलीडर्स एक मैच से कितना पैसा कमाती है। आज हम इस आर्टिकल में बताने जा रहे है कि चीयरलीडर्स एक मैच से कितना कमाती है और फ्रेंचाइजी का खेल क्या होता है? तो चलिए आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहे।
IPL Cheerleaders

आपको बता दें कि मैच में चीयरलीडर्स चौके-छक्के लगने पर फैंस को अपनी खुबसुरती से अपनी और आकर्षित करती है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इन चीयरलीडर्स की सैलरी कितनी होती है? और चीयरलीडर्स बनने के लिए क्या करना पड़ता है। दरअसल भारत में कम लेकिन विदेशों में चीयरलीडर्स एक रिस्पेक्टेड प्रोफेशन माना जाता है। चीयरलीडर्स का चयन कई इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाता है। इसके अलावा चीयरलीडर्स को डांसिंग, मॉडलिंग और कॉन्फिडेंस के साथ बड़े क्राउड के सामने परफॉर्म करने का एक्सपीरियंस होना चाहिए। IPL में चीयरलीडर्स को सेलिब्रिटी की तरह ट्रीट किया जाता है।
चीयरलीडर्स की शुरुआत?
तो चलिए आपको बताते हैं विस्तार से, लेकिन उससे पहले ये जान लेना जरुरी है कि इसकी शुरुआत कब और कहां से हुई है? वैसे सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रोफेशन की शुरुआत अमेरिका से हुई थी। अमेरिकी लड़कियों की चीयरलीडिंग में काफी डिमांड रहती थी, इसकी कई वजहें थीं, जैसे उनका खूबसूरत और अट्रैक्टिव होना। साल 1898 में एक फुटबॉल मिैच के दौरान पहली बार चियरलीडर्स का इस्तेमाल किया गया था। लेकिन, तब चीयरलीडर्स का काम लड़कियां नहीं बल्कि लड़के किया करते थे।
जानें Cheerleader Salary In IPL

बता दें कि चीयरलीडर्स के लिए कोई फिक्स सैलरी नहीं है, बल्कि लड़कियों को अलग-अलग टीमों से पैसे मिलते हैं। तो वहीं सोशल मीडिया खबरों की मानें तो एक मैच के लिए चीयरलीडर्स को 14000 से 17000 तक मिलते हैं।
जानकारी के अनुसार, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें चीयरलीडर्स को एक मैच के लिए 20 हजार रुपये देती हैं। जबकि KKR 24 हजार रुपये प्रति मैच फीस देती है, तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स की टीमें करीब 12 हजार रुपये प्रति मैच चीयरलीडर्स को देती हैं।
खबरों के मुताबिक चीयरलीडर्स जिस टीम को सपोर्ट करती हैं, उसके जीतने पर उन्हें ईनाम के तौर पर ईनाम के तौर पर बोनस भी मिलता है। साथ ही उन्हें पार्टी और फोटोशूट के लिए भी अलग से पैसे दिए जाते हैं। दरअसल इनको ब्रिटेन, मैक्सिको, फांस, ब्राजील, यूक्रेन और साउथ अफ्रीका और अमेरिका से बुलाई जाती हैं।
