ICC Latest Rankings: आईसीसी रैंकिंग में भारत का बोलबाला, रव‍िचंद्रन अश्व‍िन बने नंबर 1 गेंदबाज

Admin
2 Min Read
ICC Latest Rankings: India dominates ICC rankings, Ravichandran Ashwin becomes number 1 bowler

ICC Latest Rankings: आईसीसी ने हाल ही में बुधवार को टेस्ट क्रिकेट की ताजा रैंकिंग को जारी की है, आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल यानी ICC की ताजा रैकिंग में रव‍िचंद्रन अश्व‍िन नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। तो वहीं भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा अब नंबर 6 पर पहुंच गए हैं तो वहीं यशस्वी जायसवाल भी रैकिंग में आए है।

ICC Latest Rankings: India dominates ICC rankings, Ravichandran Ashwin becomes number 1 bowler
ICC Latest Rankings: India dominates ICC rankings, Ravichandran Ashwin becomes number 1 bowler

दरअसल इस टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को जमकर फायदा हुआ है। भारत के ऑलराउंडर रवि चंद्र अश्विन अब दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन चुके हैं। तो वहीं उन्होंने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ी लंबी और अनोखी छलांग लगाई है। दरअसल धर्मशाला में उन्होंने अपने 100 वें टेस्ट मैच को खेला था, जहां उन्होंने 9 विकेट लिए और इसके बाद उनकी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है।

तो वहीं इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने अपनी रैंकिंग को खोकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वही कुलदीप यादव ने भी एक अच्छी रैंकिंग हासिल कर ली और एक लंबी चलांग लगाई है। वहीं बल्लेबाजों की कैटेगरी में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को जमकर फायदा हुआ है।

Share This Article