Haryana News: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो यानी ACB प्रदेश के सीनियर IAS अधिकारी पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि प्रदेश के सीनियर IAS अधिकारी डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के खिलाफ ब्यूरो ने जांच की अनुमति के लिए प्रदेश सरकार को पत्र लिखा है।
आपको बता दें कि साफ तौर पर कहा है- अधिकारी ने हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपेंट कार्पोरेशन यानी HSIIDC के एमडी पद पर रहते हुए पानीपत में तीन लोगों को सस्ती दर पर प्लाट अलॉट किए थे।
तो वहीं आरोप है कि अगर इनकी नीलामी होती तो सरकार को ज्यादा राजस्व मिलता, इसलिए राजस्व को काफी नुकसान हुआ है। तो वहीं मामले में ACB ने आईएएस बांगड़ के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 17-ए के तहत जांच के लिए एसीबी ने मुख्य सचिव से अनुमति मांगी है। अनुमति मिलने के बाद एसीबी आगामी कार्रवाई शुरू करेगी।