Adla Badli Season 2 Release Online: अदला बदली ओटीटी प्लेटफॉर्म की मशहूर वेब सीरीज है जिसके अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। अभी हाल ही में ‘अदला बदली सीजन 2’ ओटीटी पर रिलीज हुआ जिसकी काफी चर्चा हो रही है। यह एक हॉट और एडल्ट वेब सीरीज है जिसमें एक्ट्रेसेस ने एक से बोल्ड सीन किए हैं।

इसका पहला सीजन ‘अदला बदली सीजन 1’ अपने इरॉटिक सीन की वजह से खूब फेमस हुआ था और पहले सीजन के बाद दर्शकों ने जल्द से जल्द इसका दूसरा सीजन लाने की मांग की थी। वहीं मेकर्स ने ज्यादा समय ना लगाते हुए अदला बदली सीजन 2 भी रिलीज कर दिया जो अब ओटीटी पर उपलब्ध है।
ये है अदला बदली 2 की स्टार कास्ट!
पोरस के डायरेक्शन में बनने वाली अदला बदली सीजन 2 में आपको प्रियंका चौरसिया, अन्नू मोरया, एलेंद्र बिल और कमल कृष्ण पौडियाल जैसे कई मशहूर कलाकार देखने को मिलेंगे, सभी कलाकारों ने अपना काम बखूबी निभाया है और उनके काम की प्रशासक तारीफ कर रहे हैं, वहीं प्रियंका चौरसिया के बोल्ड सीन को देखकर तो लोग दंग ही रह गए हैं।

कब और कहां देखें ‘अदला बदली सीजन 2’
बता दे अदला बदली सीजन 1 पिछले साल 2023 में मई के महीने में रिलीज किया गया था, इसके बाद करीब 5 महीने में निर्माता ने इसके दूसरे सीजन को 14 अक्टूबर 2023 को ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेशरम (Besharams) पर रिलीज कर दिया गया है। इस सीजन में करीब 4 एपिसोड है और हर एक एपिसोड 30 से 35 मिनट का है।
अगर आप इस सीरीज को देखना चाहते हैं तो बेशरम एप या बेशरम की ऑफिशल वेबसाइट besharams.com पर जाकर देख सकते हैं, हालांकि इसके लिए पहले आपको वहां अपनी ईमेल आईडी और फोन नंबर से लॉगिन करना होगा।