Haryana Weather update , Haryana Weather Forecast Today Mausam KI Jankari Sirsa Hottest In The Country Mercury Recorded At 47.8 Degrees: भीषण गर्मी ने लोगों का जीना हराम कर रखा है, इसी बीच देशभर में हरियाणा के एक जिले में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है. आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक सिरसा का अधिकतम तापमान मंगलवार को 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो देश भर में सबसे ज्यादा रहा है. तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं मौसम की जानकारी…

Haryana Weather Forecast Today Mausam KI Jankari Sirsa Hottest In The Country Mercury Recorded At 47.8 Degrees
दूसरा शहर राजस्थान का पिलानी
तो वहीं गर्म क्षेत्र के लिहाज से देश में दूसरा शहर राजस्थान का पिलानी है, जहां दिन का तापमान 47.2 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही हरियाणा के हिसार, रोहतक, भिवानी और सिरसा में लू दर्ज की गई है.
अगले पांच दिन गर्मी से राहत नहीं
इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल अगले पांच दिन गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. लू का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है, भीषण गर्मी को देखते हुए सिरसा के उपायुक्त आरके सिंह ने 12वीं तक सभी स्कूलों की छुट्टियां कर दी है. एक से ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा, तो वहीं अन्य जिलों में शिक्षा विभाग ने 24 मई तक छुट्टियां घोषित कर रखी हैं.
कुछ शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज
तो वहीं मंगलवार को कुछ शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन गर्मी से कोई राहत नहीं मिली. प्रदेश में औसतन 1.7 डिग्री तापमान की गिरावट दर्ज की गई है.
- मौसम विभाग के मुताबिक अंबाला में 39.5 डिग्री,
- हिसार में 45.5, करनाल में 38.7, रोहतक में 45.3,
- भिवानी में 46 डिग्री, सोनीपत में 42.2, नारनौल में 46,
- जींद में 44 और झज्जर में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इन शहरों में सबसे ज्यादा तापमान
- सिरसा 47.8
- पिलानी 47.2
- चुरू 46.8
- बठिंडा 46.6
- आगरा 46.6
- महेंद्रगढ़ 46.3
- झांसी 46.3
- गंगानगर 46.2