Haryana News: हरियाणा से सुबह एक दुखद खबर आ रही है, आपको बता दें कि पानीपत के गांव सीख पाथरी माता मंदिर में माथा टेक कर वापिस दिल्ली जा रही श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार कार सोनीपत के गांव करेवडी के पास पत्थर से जा टकरा गई। इस हादसे में तीन माह के बच्चे, पांच साल की बच्ची और दो महिलाओं की मौत हो गई।
ये भी पढ़े:-Top News Today: एक क्लिक में पढ़े आज सुबह की बड़ी खबरें, फटाफट
मौके पर पहुंची पुलिस

तो वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। तो वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। हालांकि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। मौके पर पहुंचे SI संदीप कुमार ने बताया- हमें सूचना मिली थी कि गांव करेवड़ी के पास एक हादसा हुआ है। हादसे में अभी तक तीन की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा हैकि शाहबाद डेयरी दिल्ली के रहने वाले थे। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच की जुटी है।