Haryana News, Murder: देश में भले ही कानूनों में बदलाव कर दिए गए हो, लेकिन हरियाणा में अपराधी बैखोफ होकर हत्या जैसी बड़ी वारदाता को अंजाम दे रहे हैं. उनको पुलिस व प्रशासन का कोई डर नहीं है. ताजा मामला गोहाना से सामने आया है.
read Also;- यात्रीगण कृपया ध्यान दें: हरियाणा में 2 ट्रेनों के संचालन समय में परिवर्तन
यहां रोहतक से पानीपत नेशनल हाईवे पर गांव सैनीपुरा के पास एक दूधिए की बदमाशों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. तो वहीं मृतक का नाम जोगिंदर गांव शामडी का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि वह सुबह दूध लेकर गोहाना शहर की तरफ जा रहा था, तभी पीछे तीन बाइक पर आए बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने करीब 7 से 8 राउंड फायरिंग की.
तो वहीं ये पूरी वारदात CCTV में में कैद हो गई है, उधर जैसे ही गोहाना सदर थाने को हत्याकांड की सूचना मिली तो पुलिस अधिकारी और FSL, क्राइम ब्रांच की टीम मौके पहुंची. तो वहीं दूधिये की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
read Also:- Haryana news: सड़क पर चलता ऑयल टैंकर बना आग का गोला, बड़ा हादसा टला