Haryana Loksabha Election, Haryana News, Election Commission, Loksabha Election 2024: हरियाणा में आने वाली 25 मई को यानी छठे चरण में मतदान होना है, इसको देखते हुए हरियाणा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने एक अनोखी पहल की है. आपको बता दें कि यहां ब्याह शादी की तरह निमंत्रण पत्र मतदाताओं को भेजे जा रहे हैं. जिसके लिए लगभग 50 लाख निमंत्रण पत्र छपवाए गए हैं. वोटर स्लिप के साथ बीएलओ हर परिवार को यह निमंत्रण पत्र दे रहे हैं.
25 मई को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा मतदान

तो वहीं निमंत्रण पत्र में मतदाताओं के नाम संदेश दिया गया है कि लोकसभा चुनाव-2024 के मंगल उत्सव की पावन बेला पर मतदान करने हेतु आप तय दिवस व समय पर सपरिवार सादर आमंत्रित हैं. कार्यक्रम स्थल आपका मतदान केंद्र है। मतदान 25 मई को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा.
प्रदेश में 85 वर्ष की आयु अधिक व दिव्यांग मतदाताओं ने घर से किया मतदान
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में 85 वर्ष की आयु से अधिक मतदाताओं व दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए घर से ही वोट डालने का प्रावधान किया गया है. इसके तहत अब तक लगभग 92 % मतदाताओं के घर जाकर उनके पोस्टल बैलेट एकत्रित कर लिए गए हैं.