Haryana Loksabha Election, Haryana News, Election Commission, Loksabha Election 2024: हरियाणा में 25 मई को वोट डाले जाएंगे, इसी को देखते हुए हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में लोकसभा आम चुनाव तथा करनाल विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए कुल 45,576 ईवीएम (बैलेट यूनिट) का उपयोग होगा. इसके साथ ही, 24,039 कंट्रोल यूनिट तथा 26,040 वीवीपैट मशीनों का उपयोग किया जाएगा.
कुल 20,031 मतदान केंद्र

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 20,031 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. इनमें 19,812 स्थाई तथा 219 अस्थाई मतदान केंद्र शामिल हैं. शहरी क्षेत्रों में 5,470 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 14,342 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं 176 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.
महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किए जाएंगे 99 मतदान केंद्र
तो वहीं 99 मतदान केंद्र ऐसे हैं जो पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किए जाएंगे. इसके अलावा, 96 मतदान केंद्र यूथ कर्मचारी तथा 71 मतदान केंद्र पर दिव्यांग कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे. सभी मतदान केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाओं सहित हीट वेव के मद्देनजर अन्य आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।
इन लोगों के हुए घर से मतदान
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में 85 वर्ष की आयु से अधिक मतदाताओं व दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए घर से ही वोट डालने का प्रावधान किया गया है. इसके तहत अब तक लगभग 92 % मतदाताओं के घर जाकर उनके पोस्टल बैलेट एकत्रित कर लिए गए हैं.