Haryana Family ID: हरियाणा में PPP यानी परिवार पहचान पत्र में अगर आपने अपना व्यवसाय गलत भर दिया है और उसे बदलना चाहते हैं या पहले आप कोई और काम करते थे और अब कोई और काम करते हैं और उसे फैमिली आईडी में बदलना चाहते हैं। तो ये खबर आपके काम की है।
फैमिली आईडी में व्यवसाय बदलना जरूरी!
तो वहीं अगर आपने फैमिली आईडी में सही व्यवसाय नहीं दिया है या गलती से भर दिया है तो इसे ठीक करना जरूरी है, क्योंकि आप हरियाणा की नई योजना या किसी अन्य योजना से वंचित हो सकते हैं। आपको बता दें कि फैमिली आईडी में आय सत्यापित होने में व्यवसाय भी अहम भूमिका निभाता है।
Haryana Family ID (PPP) कैसे अपडेट करें?

आपको बता दें कि फैमिली आईडी में कुछ व्यवसायों के विकल्प हैं, जो आपके साथ बदल दिए जाएंगे और कुछ ऐसे हैं जिनमें समय लग सकता है, वे सत्यापन के बाद बदल दिए जाएंगे। तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं..
- सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल meraparivar.haryana.gov.in/ पर जाना होगा,
- तो वहीं इसके बाद आपको पोर्टल पर लॉग इन करना होगा,
- अब आपको करेक्शन मॉड्यूल में जाकर अपना फैमिली आईडी नंबर दर्ज करना होगा,
- अब आपको उस सदस्य का चयन करना होगा जिसमें बदलाव करना है,
- इसके बाद आपको Engagement पर क्लिक करना होगा,
- अब आपके सामने आपके पुराने काम और नए काम की लिस्ट आ जाएगी,
- इसमें आपको सही का चयन करना होगा और ओटीपी को वेरिफाई करना होगा,
- इसके बाद आपको सबमिट करना होगा।
ये भी जान लें?
आपको बता दें कि यदि सदस्य की आयु 60+ वर्ष है और वह वृद्धावस्था पेंशनभोगी है, तो उसे वरिष्ठ नागरिक वृद्धावस्था पेंशनभोगी अपडेट करना होगा और यह तुरंत हो जायेगा।