Haryana News: लोकसभा चुनाव दहलीज पर है और इसी बीच हरियाणा से एक खबर आ रही है, खबर ये है कि हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज की नाराजगी की तरफ बीजेपी का ध्यान नहीं है, और आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर।
सुर्खियों में हैं पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज
हरियाणा में भाजपा-जजपा का गठबंधन टूटने के बाद से नाराज चल रहे हरियाणा पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज सुर्खियों में हैं। खबर है कि अनिल विज ने सोमवार को अपने तमाम सोशल मीडिया अकाउंट से ‘मोदी का परिवार’ हटा दिया है। वैसे तो, अनिल विज हमेशा बोलते रहे हैं कि परिस्थितियां कुछ भी हो, लेकिन वे भाजपा के अनन्य भगत हैं। तो चलिए आपको अनिल विज की नाराजगी की वजह बताते हैं।
अनिल विज नाराजगी वजह
दरअसल अनिल विज का कहना है कि मुझे पता ही नहीं था कि मुख्यमंत्री बदला जा रहा है, और न ही मुझे किसी ने बताया कि सीएम बदला जा रहा है। इस बारे मनोहर लाल को डेफिनेटली पता होगा। उस दिन मुख्यमंत्री की गाड़ी में बैठकर मैं गर्वनर हाउस पर त्याग-पत्र भी देने गया था, लेकिन तब भी उन्होंने नहीं बताया। इसके अलावा अनिल विज कह चुके हैं कि मुझे शीर्ष नेतृत्व खूब समझता है।
क्या है ‘मोदी का परिवार’ अभियान
आपको बता दें कि RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने PM मोदी के पास परिवार नहीं होने को लेकर टिप्पणी की थी, जिस पर सियासी पारा चढ़ गया था। तभी से बीजेपी ने एक नया अभियान चलाया था, जिसमें पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नाम के सामने मोदी का परिवार लिखा था। इसी कड़ी में हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भी अपना X पर नाम बदलते हुए मोदी का परिवार लिखा था, जिसको अब हटा दिया गया है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी के दिग्गज नेता अनिल विज की नाराजगी कहीं भारी ना पड़ जाएं, खैर ये आने वाला समय ही बताएगा।