Bollywood, jr ntr, janhvi Kapoor, Film devara part 1, Film release date announced, cast of movie Film devra Part 1: फाइनली जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ को लेकर अपडेट सामने आया है. बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर खबर है कि इसको टाल दिया है. फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ की रिलीज डेट को चौथी बार फिर बदल दिया गया है. तो चलिए आपको बताते हैं विस्तार से फिल्म देवरा की कास्ट और नई रिलीज डेट के बारे में..
Read Also:- Pradeep K Vijayan Death: इस मशहूर एक्टर की घर में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
cast of movie Film devra Part 1:
View this post on Instagram
आपको बता दें कि फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ में साउथ स्टार एनटीआर (jr ntr) का जलवा देखने को मिलेगा. तो वहीं ‘Film devra Part 1’ का निर्देशन कोराताला शिवा ने किया है. तो वहीं इस फिल्म से जाह्नवी कपूर (janhvi Kapoor) अपना साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. ये पहली बार होगा जब जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर साथ में किसी भी फिल्म में नजर आने वाले हैं.
‘Film devra Part 1’ में सैफ अली खान विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं. साथ ही फिल्म में एक्टर राम्या कृष्णा भी होंगी. इसके अलावा अभिनता जूनियर एनटीआर की ‘Film devra Part 1’ का पहला गाना भी रिलीज हो चुका है. इसका नाम है ‘फियर सॉन्ग’
Film ‘devara part 1’ release date announced
आपको बता दें कि Film ‘devara part 1’ को लेकर गुरुवार यानी 13 जून को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर घोषणा की कि ‘देवरा पार्ट 1’ अब 27 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी. दरअसल पहले ये फिल्म 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने वाली थी.
Read Also:- हरियाणा: Instagram पर युवती से दोस्ती करना पड़ा महंगा, लगा 1.87 लाख का चूना, जानें मामला..