Haryana News: करनाल से पानीपत जानें वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही है, आपको बता दें कि अगर आपकी गाड़ी भी 10 या 15 साल पुरानी डीजल-पेट्रोल की है, तो आपकी गाड़ी जब्त की जा सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर विस्तार से आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहे।
हरियाणा के 14 जिलों में सख्ती
दिल्ली एनसीआर में इस तरह की गाड़ियों पर पाबंदी है। हरियाणा के 14 जिले झज्जर, पलवल, सोनीपत, गुरुग्राम, पानीपत, रोहतक, मेवात, रेवाड़ी, भिवानी, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, करनाल, चरखी दादरी और जींद भी एनसीआर में आते हैं। जिसकी वजह से पानीपत पुलिस इन पर सख्ती करने जा रही है। पुलिस ने विशेष सख्ती अभियान की शुरुआत कर दी हैं।
पुलिस के विशेष सख्ती अभियान की शुरुआत
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल के वाहन चालकों के लिए पानीपत पुलिस विशेष सख्ती अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इन पांच राज्यों के वाहन मालिक अब हरियाणा में पानीपत से आगे अपने वाहनों को नहीं ले जा सकेंगे।
ये वाहन होंगे जब्त!
आपको बता दें कि पानीपत जिले में पेट्रोल से चलने वाले 15 साल और डीजल से चलने वाले 10 साल पुराने वाहनों को जब्त किया जाएगा। तो वहीं इसके लिए पुलिस योजना तैयार कर रही है। इसको लेकर एसपी ने यातायात पुलिस को इस संबंध में कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें जीटी रोड पर बाबरपुर, सिवाह व समालखा के पास तैनात रहेंगी।