South superstar Prabhas and Disha Patani: इन दिनों साउथ सुपरस्टार प्रभास और दिशा पटानी इटली में हैं। दोनों अपनी फिल्म के एक गाने के शुटिंग के लिए हाल ही में इटली पहुंचे हैं। साउथ सुपरस्टार प्रभास और दिशा पटानी की मेगा बट फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ इसी साल रिलीज होने वाली हैं। फिल्म रिलीज होने में ज्यादा दिन नहीं हैं। इसी फिल्म के एक गाने की शुटिंग के लिए प्रभास और दिशा अभी इटली में हैं।
फिल्म की पूरी टीम के साथ दोनों इटली पहुंचे

कुछ दिन पहले फिल्म की पूरी टीम के साथ दोनों इटली पहुंचे हैं। इटली पहुंचते ही सोशल मीडिया पर टीम के साथ एक तस्वीर शेयर करके इटली पहुंचने की जानकारी मेकर्स ने दी थी। इटली पहुंचने के बाद अब गाने की शुटिंग शुरू हो चुकी हैं। कुछ समय पहले दिशा पटानी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करी हैं जिसमें वे प्रभास के साथ दिख रही हैं। तस्वीर में दोनों समुंदर किनारे पर दिख रहा हैं। शायद गाने की शुटिंग समुंदर किनारे हो रही हैं। बता दे नाग अश्विन के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 9 मई को रिलीज़ होगी। फिल्म में प्रभास और दिशा पटानी के अलावा दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी दिखाई देने वाले हैं।