Anjali AroraViral Video: अंजलि अरोड़ा की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आपको बता दें कि कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा अक्सर अपने वीडियो और फोटोज को लेकर चर्चा में बनी रहती है। दरअसल पिछले साल एक प्राइवेट वीडियो सोशल पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसको यूजर्स ने अंजलि का वीडियो बताया था। लेकिन अंजलि ने इस वीडियो को पूरी तरह से फेक बताते हुए खबरों को नकार दिया था।

Anjali Arora के Boyfriend Akash Sansanwal जन्मदिन पर उड़ाए लाखों रुपए
आपको बता दें कि अंजलि अरोड़ा ने अपने बॉयफ्रेंड आकाश संसलवाल के जन्मदिन पर ग्रैंड पार्टी रखी। इस दौरान उन्होंने लाखों रुपए खर्च करते हुए आकाश संसलवाल को महंगा गिफ्ट दिया है, जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर हो रही है। अंजलि अरोड़ा ने बॉयफ्रेंड के जन्मदिन पर उन्हें राडो की एक घड़ी गिफ्ट की है। खबरों की माने तो, इस घड़ी की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है।
View this post on Instagram
जानिए कौन हैं Anjali Arora के Boyfriend Akash Sansanwal
खबरों के मुताबिक अंजलि अरोड़ा के बॉयफ्रेंड आकाश संसलवाल एक डिजिटल क्रिएटर हैं। उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। तो वहीं इसके अलावा आकाश का सोशल मीडिया पर BJP के नाम से एक अकाउंट भी है, जिसे वह खुद हैंडल करते हैं। आकाश संसलवाल बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें काफी महंगी चीजों का शौक है। अपनी आलीशान लाइफस्टाइल से आकाश बॉलीवुड सेलेब्स को भी कड़ी टक्कर देते हैं।
Anjali Arora, Anjali Arora Boyfriend, Anjali Arora Boyfriend Akash Sansanwal, Anjali Arora viral MMS, Anjali Arora Private video, Anjali Arora Viral Clips, Anjali Arora Leaked video, Anjali Arora New video, Anjali Arora new MMS, Anjali private Video, Anjali Arora photos, Anjali Arora Viral Bold photos, Anjali Arora Bold pics