Ajay Devgn Arrested: जैसे बॉलीवुड में सलमान खान को भाईजान के नाम से जानते हैं, वैसे ही बॉलीवुड में अजय देवगन को सिंघम के नाम से जाना जाता है। लेकिन क्या आप जानते है फिल्मों में पुलिस की वर्दी पहनकर किरदार निभाने वाले अजय देवगन असल लाइफ में अरेस्ट हो चुके हैं। जी हां आज हम आपको उनकी असल लाइफ से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे है, आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहे।
विंदू दारा सिंह ने बताया किस्सा

आपको बता दें कि विंदू दारा सिंह ने एक किस्सा सुनाते हुए इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया- जब वह अजय देवगन के साथ कॉलेज में पढ़ते थे तब ये घटना हुई थी। उन्होने बताया कि अजय देवगन की जीप में कुछ ऐसी चीजें मिली थीं, जिन्हें देखने के बाद पुलिस वाले अपने साथ पुलिस स्टेशन लेकर चले गए थे।
होली की पार्टी थी
विंदू दारा सिंह ने बताया- अजय देवगन मेरे बचपन के दोस्त हैं, होली की पार्टी थी और अजय देवगन जीप चला रहे थे। हम सब उनके साथ घूम रहे थे, हमने कहा- चलो बांद्रा चलते हैं, इसके बाद कार्टर रोड पर बीयर पीने मूड बन गया। हम चार-पांच लड़के जीप से उतरे और वाइन शॉप के अंदर चले गए। वहां पर हमने बीयर खरीदी, तभी वहां पर पुलिस वाले पहुंच गए और ढूंढने लगे कि जीप में कौन आया है, उन्होंने पूछा ये किसकी जीप है? हमने कहा हमारी है।
गुंडा-बदमाश समझकर किया था अरेस्ट

विंदू दारा सिंह ने बताया- पुलिस ने उन लोगों को गुंडा-बदमाश समझकर अरेस्ट कर लिया था। उन्होंने बताया- वो बोले कि चलो साथ में, हमने पूछा कि क्या हुआ? जीप में नकली हॉकी स्टिक्स और तलवारें रखी हुई थीं, जो फिल्मों की शूटिंग के दौरान इस्तेमाल होती थीं. वो सारा सामान अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का था, पुलिस वालों को लगा कि हम लोग गुंडे हैं, हम लोगों को वो स्टेशन लेकर चले गए।
बाद में पुलिस वालों ने छोड दिया
तो वहीं इसके बाद एक्टर ने बताया- किसी ने पुलिस से कहा कि सर ये फाइट मास्टर वीरू देवगन का बेटा है और ये दारा सिंह का बेटा है, तब उन्हें हम पर यकीन नहीं हुआ।
