---Advertisement---

खुशखबरी! देश की पहली बुलेट ट्रेन की लॉन्‍च डेट कन्फर्म, पढ़ें पूरी खबर

By Admin

Updated on:

Good News! Launch date of country's first bullet train confirmed, read full news
---Advertisement---

Bullet Train Launch Date: देशवासियों के लिए खुशखबरी है, आपको बता दें कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन का इंतजार खत्म होने जा रहा है। दरअसल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को इसको लेकर जानकारी दी है। उन्‍होंने कहा- बुलेट ट्रेन सूरत और बिलिमोरा के बीच सेवाओं के साथ 2026 तक तैयार हो जाएगी।

बुलेट ट्रेन 2026 तक तैयार हो जाएगी

रेल मंत्री ने कहा- बुलेट ट्रेन 2026 तक तैयार हो जाएगी, और सबसे पहले यह सूरत-बिलिमोरा सेक्‍शन के बीच चलेगी। उन्होने कहा- यह सिर्फ परिवहन का साधन नहीं होगी, जब यह चलेगी तो इसके आसपास के सभी शहरों की अर्थव्यवस्था जुड़ जाएगी। इसके कारण मुंबई, ठाणे, वापी, सूरत, वडोदरा, आनंद और अहमदाबाद सिंगल इकॉनमी जोन बन जाएंगे।

Good News! Launch date of country's first bullet train confirmed, read full news
Good News! Launch date of country’s first bullet train confirmed, read full news

इसके बाद वैष्‍णव ने कहा- जहां देशों को 500 किलोमीटर की परियोजना बनाने में 20 साल लगते हैं, वहीं भारत इसे 8-10 साल में पूरा कर लेगा। इसके साथ ही उन्होंने भरोसा दिया कि बुलेट ट्रेन सेवा विश्वस्तरीय होगी।

---Advertisement---