PM नरेन्द्र मोदी पहुंचे पिथौरागढ़, पार्वती कुंड में की पूजा-अर्चना

First Ever News Admin
1 Min Read

First Ever News, Nainital News, Pm modi Uttrakhand visit: पीएम मोदी आज उत्तराखंड पहुंचे, बता दें कि PM नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पहुंचे जिसके बाद उन्होने सबसे पहले पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की साथ ही आदिकैलाश के दर्शन किए। आपको बता दें कि PM मोदी बरेली से सीधे चीन सीमा से सटे छोटे कैलाश यानी आदि कैलाश पहुंचे।

PM नरेन्द्र मोदी पहुंचे पिथौरागढ़, पार्वती कुंड में की पूजा-अर्चना

ज्योलिंकोंग एयरपोर्ट से पार्वती कुंड पहुंचे PM

आपको बता दें कि पीएम ज्योलिंकोंग एयरपोर्ट से पार्वती कुंड पहुंचे जिसके बाद शिव एवं पार्वती की पूजा-अर्चना की। तो वहीं यहां मौजूद पुरोहितों ने उन्हें पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना करवाई। इसके बाद PM ने आदि कैलाश के दर्शन भी किए साथ ही डमरू और शंख भी बजाया। पार्वती ताल के किनारे बैठकर उन्होंने आदि कैलाश पर्वत के दर्शन किए।

PM मोदी यहां गुंजी पहुंचेंगे

आपको बता दें कि PM मोदी यहां गुंजी पहुंचेंगे और उच्च हिमालयी क्षेत्र के गुंजी, नाभि, कुटी, बूंदी गांवों के ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे। साथ ही यहां भारत तिब्बत सीमा पुलिस, एसएसबी और सीमा सड़क संगठन के जवानों से भी मुलाकात करेंगे।

PM नरेन्द्र मोदी पहुंचे पिथौरागढ़, पार्वती कुंड में की पूजा-अर्चना

PM नरेन्द्र मोदी पहुंचे पिथौरागढ़, पार्वती कुंड में की पूजा-अर्चना

Share This Article
Notifications Powered By Aplu
Notifications Powered By Aplu