Haryana News: हरियाणा में कनीना बस हादसे के बाद अब स्कूली बसों की फिटनेस को लेकर शिक्षा विभाग से लेकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार तक अलर्ट मोड पर हैं। तो वहीं प्रदेश से सभी जिलों की स्कूल बसों की चेकिंग की जा रहा है। अब तक बहुत सी बसों को RTO विभाग द्वारा इंपाउंड कर दिया गया है। वहीं रेवाड़ी जिले में 550 स्कूल बसों को अनफिट नोटिस जारी किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा नोटिस दिया गया है।
253 बसों को इंपाउड कर दिया गया
तो वहीं अनफिट बसों की जांच के लिए डीसी ने जिले के तीनों एसडीएम के नेतृत्व में 30 से अधिक टीमों का गठन किया है, जिन्होंने शनिवार से फील्ड में उतरकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बड़ा एक्शन लेते हुए एक ही दिन में 253 बसों को इंपाउड कर दिया गया। इनमें 245 बसें रेवाड़ी उपमंडल क्षेत्र की हैं, जिन्हें एसडीएम विकास यादव के आदेश पर सीज किया गया है। तो वहीं इनके अलावा टीमों ने 210 बसों की जांच की है, इनमें से 30 बसों के चालान किए गए हैं। 29 चालान अकेले बावल उपमंडल क्षेत्र में एसडीएम मनोज कुमार के आदेश पर किए गए।

चार सदस्यीय पैनल स्कूल बस दुर्घटना की जांच करेगा
आपको बता दें कि सरकार द्वारा नियुक्त चार सदस्यीय पैनल गुरुवार को महेंद्रगढ़ में स्कूल बस हादसे की जांच करेगा, हादसे में 6 छात्रों की मौत हो गई और लगभग 20 घायल हो गए। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन और पूरा परिवहन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया।